ताजा खबर
चीन ने पकड़ लिए थे भारत के 4 अफ़सर, 6 सैनिक
19-Jun-2020 9:46 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चीन ने पकड़ लिए थे भारत के 4 अफ़सर, 6 सैनिक
नई दिल्लीः द हिंदू ने सेना से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा है कि चीन ने पकड़े गए 10 भारतीय सैनिकों को गलवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष के बाद रिहा कर दिया है.
मेजर जनरल स्तर की वार्ता के बाद भारतीय सैनिकों को छोड़ा गया. इनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और तीन मेजर भी शामिल थे.
भारत ने कल जारी एक बयान में कहा है कि उसका कोई सैनिक लापता नहीं है. द हिंदू के मुताबिक चीन ने भारतीय सैनिकों को गुरुवार शाम पांच बजे छोड़ा है.
15-16 जून की रात को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में बीस भारतीय सैनिक मारे गए हैं. भारत के 78 सैनिक घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं चीन ने हताहत हुए अपने सैनिकों की संख्या जारी नहीं की है.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे