ताजा खबर

गोडसे को राष्ट्रवादी बताना दुर्भाग्यपूर्ण-कांग्रेस
09-Jan-2026 10:02 PM
गोडसे को राष्ट्रवादी बताना दुर्भाग्यपूर्ण-कांग्रेस

टंकराम पर बरसे बैज
'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 9 जनवरी । राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त राष्ट्रवादी बताये जाने की कांग्रेस ने निंदा किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की गोली मारकर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को “देशभक्त” कहना न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह भारत की आत्मा, संविधान और स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों पर सीधा हमला है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट करे कि वे अपने इस मंत्री के बयान से सहमत है या नहीं? क्या भाजपा मंत्री टंकराम वर्मा पर कार्यवाही करेगी? यह बयान केवल महात्मा गांधी जी का अपमान नहीं है, बल्कि यह देश की आजादी, संविधान, लोकतंत्र और शहीदों के बलिदान का अपमान है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं थे, वे भारत की चेतना, विचार और नैतिक शक्ति के प्रतीक थे। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा एक हत्यारे को “देशभक्त” कहना न केवल नैतिक अपराध है, बल्कि संवैधानिक मर्यादाओं का भी घोर उल्लंघन है। नाथूराम गोडसे ने देश की आत्मा पर गोली चलाई थी। किसी भी सभ्य, लोकतांत्रिक और संवैधानिक देश में एक हत्यारे का महिमामंडन स्वीकार्य नहीं हो सकता।

बैज ने कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत, विभाजन और हिंसा को बढ़ावा देते हैं, जो भारत की एकता के लिए घातक हैं। कांग्रेस, मंत्री के इस बयान की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और मांग करती है कि तथा भाजपा अपने इस मंत्री के बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। सरकार स्पष्ट करे कि वह गांधी जी और संविधान के मूल्यों के साथ खड़ी है या गोडसे के साथ।

 बैज ने कहा कि भारत गांधी का देश है, गोडसे की सोच का नहीं। गांधी जी के विचार ही इस देश को जोड़ते हैं, आगे बढ़ाते हैं और मानवता का रास्ता दिखाते हैं। महात्मा गांधी अमर हैं, उनके विचार अमर हैं। हिंसा नहीं, अहिंसा ही भारत की पहचान है।


अन्य पोस्ट