ताजा खबर

आई-पैक मामला: ममता बनर्जी बोलीं- सीएम नहीं, टीएमसी अध्यक्ष के तौर पर गई थी
10-Jan-2026 9:26 AM
आई-पैक मामला: ममता बनर्जी बोलीं- सीएम नहीं, टीएमसी अध्यक्ष के तौर पर गई थी

-प्रभाकर मणि तिवारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि आई-पैक के दफ़्तर और इसके प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर ईडी के तलाशी अभियान के दौरान वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष के नाते मौक़े पर गई थीं.

ममता बनर्जी ने कहा कि मौके पर जाकर उन्होंने कोई अन्याय नहीं किया.

उन्होंने कहा, "मैं राजनेता के तौर पर गई थी, मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं."

ममता बनर्जी ने कहा, "आई-पैक के दफ़्तर से दस्तावेज चोरी हो रहे थे. इसी वजह से मैं मौके पर गई. ईडी सुबह छह बजे तलाशी के लिए पहुंची थी. मैं वहां दोपहर पौने 12 बजे पहुंची. साढ़े पांच घंटे के दौरान बहुत कुछ चोरी हो गया."

इससे पहले ममता बनर्जी ने ईडी की छापेमारी के विरोध में जादवपुर विश्वविद्यालय से हाजरा मोड़ तक जुलूस निकाला.

ममता बनर्जी ने आई-पैक के दफ़्तर और प्रतीक जैन के आवास पर ईडी के तलाशी अभियान के विरोध में ईडी और सीआरपीएफ़ के कुछ अनाम अधिकारियों के ख़िलाफ़ दो अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार की उपेक्षा, अपमान और दो करोड़ लोगों से मताधिकार छीनने की कोशिश' के विरोध में अब उनके सामने सड़क पर उतरने का ही एकमात्र विकल्प बचा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट