ताजा खबर
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले में एक बस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ सिरमौर ज़िले में हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस सड़क से नीचे गिर गई.
सिरमौर के एसडीएम सुनील कुमार कैथ ने कहा, "इस दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु हो गई है. बस में 45 लोग सवार थे. सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है."
उन्होंने कहा, "अभी यह नहीं बताया जा सकता कि दुर्घटना किस वजह से हुई है. इसकी गहन जांच की जाएगी."
सिरमौर बस हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने संवेदना ज़ाहिर करते हुए मृतकों के परिजन और घायलों के लिए मदद राशि का ऐलान किया है.
पीएमओ ने एक्स पर पोस्ट किया, "जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ़) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे." (bbc.com/hindi)


