ताजा खबर

हाथी को बिजली से मारा, एक ग्रामीण गिरफ्तार
18-Jun-2020 10:04 PM
हाथी को बिजली से मारा, एक ग्रामीण गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जून।
हाथी की आज सुबह की मौत के सिलसिले में बिजली से उसे मारने के जुर्म में ग्राम बेहरामार के पतिराम राठिया को गिरफ्तार किया गया है। 
रायगढ़ जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज में आज सुबह एक दंतैल का शव मिला। धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत दो दिनों के भीतर यह हाथी की दूसरी मौत है। मरा मिला हाथी गणेश ही है जिसके नाम पर 19 इंसानों को मारना दर्ज है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पशु विशेषज्ञों ने इस हाथी के दांत को गणेश के दांत की तस्वीर से मिलाकर देखा है। गणेश का एक दांत झुंड के भीतर किसी और हाथी से लड़ाई के दौरान एक कोने से टूट गया था, और उसका मिलान हो गया है। 

क्लिक करें और यह भी पढ़े : आज सुबह एक और हाथी की मौत !

एक जानकार व्यक्ति के मुताबिक हाथियों की पहचान उनके कानों से भी हो जाती है क्योंकि हर हाथी के कान अलग-अलग जगह अलग-अलग तरीके से कटे हुए रहते हैं, और यह लाश गणेश की ही है।


अन्य पोस्ट