ताजा खबर

कोरोना का डर, महिला नक्सल की संगठन से छुट्टी, क्वॉरंटीन में
18-Jun-2020 9:10 PM
कोरोना का डर, महिला नक्सल की संगठन से छुट्टी, क्वॉरंटीन में

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 18 जून।
दुनिया भर में वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस का भय अब माओवादी संगठन में भी देखने को मिल रहा है। कोरोना की आशंका के चलते माओवादी संगठन ने एक महिला नक्सली को संगठन से छुट्टी देकर घर भेज दिया है।

महिला नक्सली सुमित्रा चेपा (32) निवासी पेद्दाकवाली को इन दिनों सर्दी खांसी व बुखार की शिकायत होने पर उसे माओवादी कमांडर हिड़मा ने कोरोना के संदेह में संगठन से छुट्टी दे दी। सुमित्रा पिछले दस साल से माओवादी संगठन में शामिल होकर काम कर रही थी। अचानक संगठन से निकाले जाने के बाद वे परिजनों के पास आने के उद्देश्य से पेद्दाकवाली के जंगल में आकर ठहरी हुई थी। 

बुधवार को इसकी सूचना पुलिस को मिली और डीआरजी को मौके के लिए रवाना किया गया। पेद्दाकवाली के जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में मिली उक्त महिला से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुमित्रा चेपा बताया। वर्तमान में सुमित्रा संगठन में कंपनी 1 के प्लाटून नंबर 3 की सक्रिय सदस्य रही। उसने बताया कि कुछ दिनों से उसे सर्दी खांसी बुखार की शिकायत होने पर उसे कोरोना संक्रमण के डर से उसकी संगठन से छुट्टी कर दी गई है।

सुमित्रा ने बताया कि संगठन में और भी कई माओवादी सर्दी खांसी बुखार व उल्टी दस्त पीडि़त है। इसे लेकर माओवादी संगठन में कोरोना संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। इसके चलते ऐसे लक्षण दिखने वाले माओवादी सदस्यों को संगठन छुट्टी कर रहा है। 

इधर हिरासत में ली गई महिला नक्सली को अस्पताल में लाकर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। उसे यहां से क्वॉरंटीन सेंटर भेजा गया है।

बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि नक्सली सुमित्रा का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। अभी उसे क्वॉरंटीन में रखा गया है। एसपी का कहना है कि कोरोना से माओवादी संगठन भी भयभीत है और इसी के चलते सर्दी खांसी बुखार होने वाले नक्सलियों को माओवादी संगठन घर गांव भेज रहे हंै।


अन्य पोस्ट