ताजा खबर

शहर में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध नियमित और सख्त कार्रवाई करने निर्देश
31-Jan-2026 5:25 PM
शहर में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध नियमित और सख्त कार्रवाई करने निर्देश

नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग सलाहकार समिति बैठक 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी । 
नगर निगम नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष मनोज वर्मा की अध्यक्षता में  विभाग की सलाहकार समिति की बैठक हुई।
इसमें शहर के सुव्यवस्थित विकास, यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण नियंत्रण, अवैध निर्माण, अवैध प्लाटिंग तथा जनसुविधाओं से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि शहर में अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त और नियमित कार्यवाई की जाएगी। जो प्रकरण नियमानुसार नियमित किए जा सकते हैं, उनके प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर मुख्यालय भेजने तथा जो नियमितीकरण योग्य नहीं हैं, उनमें अवैध प्लॉटिंग की भूमि के प्रबंधन अधिग्रहण की कार्यवाई के निर्देश दिए गए। 
सभी जोन को व्यावसायिक भवनों, कॉम्प्लेक्स, मैरिज लॉन, मोटर गैराज, रेस्टोरेंट, कार शोरूम एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की जांच कर स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप पार्किंग सुनिश्चित करने को कहा गया, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन पर हो रही अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक में शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों जैसे पंडरी, गुढ़ियारी, अमापारा, सरोना, रायपुरा, शिवानंद नगर, दंतेश्वरी मंदिर क्षेत्र, मंगल बाजार, रविवार बाजार तथा अन्य स्थानीय बाजारों को सुव्यवस्थित रखने, सड़कों पर अतिक्रमण हटाने और यातायात बाधित न होने देने पर जोर दिया गया। सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, पुलों, पार्कों एवं चौराहों के आसपास अवैध ठेले, मोबाइल वैन, वेंडिंग कार्ट, परित्यक्त वाहनों एवं अस्थायी अतिक्रमणों को तत्काल हटाने तथा पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए गए। यातायात बाधित करने वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वर्षा ऋतु को देखते हुए जलभराव से बचाव, नालियों की सफाई, पाइप पुशिंग कार्यों के समयबद्ध निष्पादन और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। निर्माणाधीन भवनों की नियमित जांच, खारून नदी तट के किनारे बनी संरचनाओं की जांच तथा सडक डिवाइडर व सार्वजनिक स्थलों पर अवैध विज्ञापनों पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश भी दिए गए।

इन सभी विषयों पर समयबद्ध, सख्त एवं निरंतर कार्रवाई की जाए और यह विशेष ध्यान रखें कि किसी भी विषय में किसी भी स्तर पर लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


अन्य पोस्ट