ताजा खबर

पत्थरबाजी
31-Jan-2026 2:58 PM
पत्थरबाजी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी ।
मंत्रालय कर्मचारी और उनके  परिवार नवा रायपुर के राखी थाने के सामने प्रदर्शन किया। सभी कर्मचारी नवा रायपुर के सेक्टर 27 और अन्य कालोनियों में निवासरत हैं। इनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उनके घरों में अज्ञात लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं। ये झुंड में आकर पत्थर मारकर फरार हो जाते हैं।इन लोगों ने एक दर्जन घरों के शीशे तोड़े हैं। वहीं इससे लोगों को चोटें आ रही हैं। परिवार के बच्चे बूढ़े दहशत से गुजर रहे हैं। इनका कहना है कि इलाके में न दिन न रात पुलिस की गश्त नदारद होने से इन गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।इसी बात को लेकर मंत्रालय कर्मचारियों ने राखी थाने के सामने प्रदर्शन कर सुरक्षा की मांग की।


अन्य पोस्ट