ताजा खबर

रायपुर, दुर्ग-भिलाई में कॉलोनी-उद्योग लगाने एससीआर की लेनी होगी मंजूरी
31-Jan-2026 5:21 PM
रायपुर, दुर्ग-भिलाई में कॉलोनी-उद्योग लगाने एससीआर की लेनी होगी मंजूरी

  सीईओ की नियुक्ति जल्द  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। स्टेट कैपिटल रीजन के गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बताया गया कि आवास पर्यावरण विभाग ने सीईओ की पदस्थापना के लिए प्रस्ताव सीएस को भेजा है। बताया गया कि नवा रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई में कॉलोनी निर्माण के लिए अब एससीआर की मंजूरी लेनी होगी।

सरकार ने नवा रायपुर, रायपुर और दुर्ग-भिलाई को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) के गठन का निर्णय लिया था। सीएम एससीआर के चेयरमैन होंगे। इसके अलावा सरकार के मंत्री अरूण साव, ओपी चौधरी पदेन सदस्य रहेंगे।

बताया गया कि एससीआर के गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वित्त विभाग ने 210 पदों को मंजूरी भी दे दी है। एससीआर का दफ्तर नवा रायपुर में होगा। मगर इससे पहले संचालक मंडल की बैठक बुलाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए आवास पर्यावरण विभाग ने सीएस विकासशील को एससीआर के सीईओ की पदस्थापना का प्रस्ताव भेजा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक सीईओ की पदस्थापना के बाद विधिवत संचालक मंडल की बैठक बुलाई जाएगी।

पहली बैठक में एससीआर के लिए नवा रायपुर में भवन बनाने का प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा नवा रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई में कॉलोनी और उद्योग स्थापित करने के लिए एससीआर की अनुमति लेनी होगी। सूत्रों के मुताबिक एससीआर की बैठक में प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने पर चर्चा होगी। इसके लिए कंसल्टेंट की भी नियुक्ति की जाएगी। आवास एवं पर्यावरण विभाग ने संचालक मंडल की बैठक बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है।

इसके अलावा अलग-अलग पदों पद पदस्थापना की दिशा में भी विभाग ने पहल की है, और सभी प्रमुख विभागों को पत्र लिखकर एससीआर में काम करने के इच्छुक अफसरों-कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है।  इसके लिए गाइड लाइन भी तैयार किया जा रहा है। संभावना है कि पखवाड़ेभर के भीतर एससीआर की बैठक होगी।


अन्य पोस्ट