ताजा खबर

ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भांडाफोड़, 6 गिरफ्तार
31-Jan-2026 6:13 PM
ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भांडाफोड़, 6 गिरफ्तार

 साढ़े 37 लाख बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें रखब देव पाहुजा, पीयूष जैन, जितेंद्र कुमार कृपलानी, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी और सचिन जैन शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से 37 लाख 50 हजार रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन और 3 लग्जरी कारें जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत 92 लाख 50 हजार रुपये है।

आरोपी (लिंक उपलब्ध नहीं है) और (लिंक उपलब्ध नहीं है) जैसी ऑनलाइन सट्टा वेबसाइटों के जरिए मास्टर आईडी बनाकर सट्टा चला रहे थे। शुरुआती जांच में विदेशों से आने-जाने वाले कैश फ्लो का पता चला है और कई सेंट्रल एजेंसियों को सूचना दी गई है। पुलिस ने छग जुआ एक्ट समेत कई धाराओं में FIR दर्ज की है।


अन्य पोस्ट