ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा /जगदलपुर, 31 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले में वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने एक स्थान पर छापा मारकर सागौन लकड़ी जब्त की है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा वनमंडल अंतर्गत गीदम वन परिक्षेत्र के ग्राम गुमड़ा (रायपारा) में सहदेव के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान हाथ आरा से चिरान की गई सागौन प्रजाति की लकड़ी बरामद हुई। मौके से 30 नग चिरान फारा, कुल 0.852 घन मीटर सागौन लकड़ी जब्त की गई।
वन विभाग ने मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई तीन दिनों के भीतर की गई दूसरी जब्ती कार्रवाई है।
वन विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है।



