ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जनवरी। शहर के गीदम रोड स्थित बस्तर परिवहन संघ के पास शनिवार सुबह एक कार और इलेक्ट्रिक स्कूटी में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी चालक और कार चालक घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार जगदलपुर की ओर से आ रही थी, जबकि सामने से इलेक्ट्रिक स्कूटी आ रही थी। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद स्कूटी चालक सडक़ पर गिर गया। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक डिस्कवर मोटरसाइकिल भी दुर्घटनास्थल पर कार से टकरा गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को महारानी अस्पताल पहुंचाया। घायलों की स्थिति के संबंध में अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार पर पुलिस लिखा हुआ नंबर प्लेट लगा था, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन शासकीय था या निजी।
मामले की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।




