ताजा खबर
रायपुर, 30 जनवरी। समता कॉलोनी में हाथी चौक के पास हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आजाद चौक पुलिस को गुरुवार रात अर्जुन नगर समता कॉलोनी, हाथीराम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास धारदार हथियार से हमले में युवक के घायल होने की सूचना मिली थी।घायल को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था। मृतक की पहचान दुर्गेश ध्रुव (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ मुखबिर भी लगाए गए थे। इस पर आरोपी लीला राम शर्मा उर्फ लक्की उर्फ दादू, निवासी चौबे कॉलोनी, सरस्वती नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपराध स्वीकार किया। लक्की ने बताया कि मृतक नशे की हालत में गाली-गलौच कर रहा था, जिससे विवाद हुआ और आवेश में चाकू से वार कर हत्या कर दी।
उससे हमले में प्रयुक्त 01 चाकू जप्त कर धारा 103(1) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
लीला राम शर्मा उर्फ लक्की उर्फ दादू
उम्र – 21 वर्ष
निवासी – चौबे कॉलोनी, जनता क्वार्टर,।


