ताजा खबर

गिरिराज सिंह ने यूजीसी के नियम पर सुप्रीम कोर्ट की रोक को लेकर क्या कहा
30-Jan-2026 9:42 AM
गिरिराज सिंह ने यूजीसी के नियम पर सुप्रीम कोर्ट की रोक को लेकर क्या कहा

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के भेदभाव संबंधी नियम पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने को 'बड़ी राहत' बताया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार जताया है.

गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यूजीसी नियम पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के रोक से देश के विद्यार्थियों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों को बड़ी राहत मिली है."

उन्होंने कहा, "मोदी सरकार की पहचान सबका साथ, सबका विकास और एकता के साथ न्याय, संतुलन व संवैधानिक मूल्यों की दृढ़ रक्षा है."

इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी देश में भेदभाव की राजनीति नहीं की' है.

यूजीसी ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में एक 'समता समिति' गठित की जाएगी. इस समिति का काम भेदभाव से जुड़े मामलों की सुनवाई करना है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट