ताजा खबर

निजी अस्पताल संचालक और स्टाफ आज काली पट्टी लगाकर काम करेंगे
30-Jan-2026 9:37 AM
निजी अस्पताल संचालक और स्टाफ आज काली पट्टी लगाकर  काम करेंगे

रायपुर, 30 जनवरी। आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में निजी अस्पताल संचालक अपने पूरे स्टाफ के साथ काली पट्टी लगाकर काम करेंगे।

 वे आयुष्मान योजना में निरन्तर देरी से अनियमित भुगतान और पैकेज रेट रिवीजन की मांग कर रहे हैं।  किसी भी प्रकार का सकारात्मक हल न आने पर अस्पताल संचालकों के बीच स्टाफ सहित विरोध स्वरूप ध्यान आकर्षण के लिए सामूहिक धरने की रणनीति पर भी सहमति बन गई है।


अन्य पोस्ट