ताजा खबर

समता कालोनी के हाथी चौक के पास युवक की हत्या
30-Jan-2026 9:00 AM
समता कालोनी के हाथी चौक के पास युवक की हत्या

रायपुर, 30 जनवरी। राजधानी में गुरुवार को समता कॉलोनी में दिन दहाड़े लगभग 4 से साढ़े चार बजे के युवक की हत्या कर दी गई। रायपुर शहरी क्षेत्र में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद यह पहला मर्डर है।

समता कॉलोनी इलाके में रेलवे पटरी से लगे अर्जुन नगर के पास हाथी चौक के पास गुढियारी निवासी दुर्गेश ध्रुव की जांघ पर चाकू से जोरदार कई बार हमला किया गया । घाव गहरा होने के उसका काफी खून बह गया। सूत्रों के अनुसार दुर्गेश काफी देर तक वहां पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस आई और उसे अम्बेडकर अस्पताल ले गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
रायपुर कमिश्नरेट बनने के बाद लगातार गश्त बढ़ने, चाकूबाज़ों की परेड करवाई जा रही है। चेतावनी दी जा रही उसके बीच में हत्या की यह घटना बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
इधर देर रात तक पुलिस स्निफर डॉग और एफ‌एस‌एल टीम के साथ जांच करती रही।  आरोपी का पता नहीं चल पाया था।


अन्य पोस्ट