ताजा खबर
उत्तराखंड में जम्मू-कश्मीर के दो शॉल विक्रेताओं के साथ कथित मारपीट के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि ऐसे मामले 'पूरी तरह अस्वीकार्य' हैं.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा, "हाल के दिनों में हुए हमलों की यह श्रृंखला, जिसमें हिमाचल प्रदेश की घटनाएं और अब यह ताज़ा मामला शामिल है, पूरी तरह अस्वीकार्य है. ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए."
उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "यह दावा नहीं किया जा सकता कि जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य हिस्सा है, जबकि देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले कश्मीर के लोग अपनी जान को लेकर डर में जी रहे हैं."
उमर अब्दुल्लाह ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में जहां भी ज़रूरी होगा, उनकी सरकार हस्तक्षेप करेगी और इन घटनाओं को रोकने के लिए हर क़दम उठाएगी.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि केंद्रीय गृह मंत्रालय दूसरे राज्यों में ऐसे मामलों को रोकने के लिए क़दम उठाएगा.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि उमर अब्दुल्लाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शॉल विक्रेता पर हुए हमले की घटना को लेकर बात की.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में एफ़आईआर दर्ज करने समेत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जम्मू-कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
क्या है मामला?
उत्तराखंड के विकासनगर इलाक़े में बुधवार शाम दो शॉल विक्रेताओं पर कथित हमला हुआ.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह हमला शॉल विक्रेताओं से उनकी पहचान पूछे जाने के बाद हुआ. दावा किया गया कि इस हमले में एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं. (bbc.com/hindi)


