ताजा खबर
पार्षदों अधिकारियों की बैठक, आवश्यकतानुसार पाईप लाईन बिछाने कहा
रायपुर, 29 जनवरी। दक्षिण विधायक सुनील सोनी की संभावित जल संकट को लेकर कल ही दी गई चेतावनी के बाद आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने बैठक ली। इसमें रायपुर उतर और दक्षिण विधानसभा के जोन 4,5,6,10 अंतर्गत आने वाले वार्डों के सभी पार्षदों को बुलाकर नगर निगम अधिकारी बुलाए गए। मीनल ने निगम क्षेत्र में गर्मी में गहराने वाले गहन पेयजल संकट से निपटने आवश्यक बैठक लेकर तत्काल पेयजल संकट से निपटने आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। महापौर ने रायपुर के चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर निगम के सभी वार्डो में पार्षदों के सुझाव और अनुशंसा पर वार्डो के पेयजल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में पाईप लाईन बिछाने के कार्य प्रस्ताव बनाकर प्राथमिकता से करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैँ. महापौर ने कहा कि गर्मी के पूर्व पेयजल संकट से निपटने की पुख्ता तैयारी सम्बंधित अधिकारी वार्ड के पार्षदों के साथ मिलकर तत्काल प्रारम्भ करें, ताकि गर्मी में नागरिकों को सुगम पेयजल की सतत आपूर्ति करने का कार्य व्यवस्थित रूप से करने की दिशा में सार्थक कार्य हो सके. महापौर ने पार्षदों को गर्मी के पूर्व वार्ड में पेयजल संकट से निपटने का कार्य अधिकारियों के साथ प्राथमिकता से जनहित में करने सुझाव दिया.
बैठक में नगर निगम एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, अमर गिदवानी, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, जोन 6 अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, जोन 10 अध्यक्ष सचिन बी. मेघानी, पार्षद श्रीमती ममता सोनू तिवारी, श्रीमती दुर्गा यादराम साहू,श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, सर्वश्री अजय साहू, रवि सोनकर, प्रमोद कुमार साहू सहित अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, इमरान खान, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा जूनियर सहित अन्य सम्बंधित अभियंताओं की उपस्थिति रही.


