ताजा खबर

विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, क्या हुई बात?
30-Jan-2026 9:38 AM
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, क्या हुई बात?

भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की है.

इस मीटिंग के बाद सर्जियो गोर ने कहा, "डॉक्टर एस जयशंकर के साथ समय बिताना हमेशा सुखद होता है."

उन्होंने कहा, "हमारे बीच एक बहुत सार्थक चर्चा हुई, जिसमें रक्षा, व्यापार, क्रिटिकल मिनरल्स और साझा हितों की दिशा में काम करने जैसे तमाम मुद्दे शामिल रहे."

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुलाक़ात पर कहा, "इस बातचीत में हमारी साझेदारी के कई पहलुओं पर चर्चा हुई."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट