ताजा खबर
आदतन चोर सिद्धू गिरफ्तार, 4 लाख के जेवर, बाइक मोबाइल जब्त
29-Jan-2026 9:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 जनवरी। आवासीय कॉलोनियों में चोरी करने वाले आदतन चोर सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिद्धू गिरफ्तार किया गया है। इसने 4 घरों में और 01 बाइक चोरी की थी। वह पूर्व में भी 01 दर्जन से अधिक चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका था।
और अन्य फरार आरोपियों के मिलने पर आस-पास क्षेत्र के अन्य चोरियों के खुलने की भी संभावना है। इन लोगों ने डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत आवासीय कॉलोनियों की चोरी की थी ।ये लोग गिरोह बनाकर चोरी की दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर सुने मकानों में चोरी करते रहे।
गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने पर आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध की धारा 111 बी एन एस के तहत कार्रवाई की जा रही है।
सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी किये थे ।*सिद्धू की निशानदेही पर कब्जे से चोरी सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम जब्त किया गया है । इन चोरियों में इस्तेमाल 1 चोरी की बाइक एवं 01 मोबाईल फोन तथा 01 ए.टी.एम. कार्ड भी जब्त किया गया है। इनकी कुल कीमत लगभग 4,00,000/- रूपए है।
निकाल किये गये चोरी/नकबजनी के प्रकरण-
1 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 560/25
2 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 43/26
3 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 53/26
4 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 55/26
दोपहिया वाहन चोरी प्रकरण-
1 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 40/26
गिरफ्तार आरोपी- सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिद्धू पिता राकेश सिंह उम्र 26 साल निवासी पी.आर.टी. कॉलोनी अमलेश्वर जिला दुर्ग।
आरोपी का सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिद्धू का अपराधिक रिकॉर्ड -
1 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 183/24
2 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 120/24
3 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 121/24
4 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 485/23
5 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र. 529/23
6 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 312/24
7 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 322/24
8 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 321/24
9 थाना डी.डी.नगर - अप.क्र 54/19
10 थाना डी.डी.नगर - अप क्र 155/19
11 थाना डी.डी.नगर - अप. क्र 40/19
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


