ताजा खबर

आरएसएस ने अजित पवार की मौत को 'अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण' और 'दुखद' बताया
29-Jan-2026 9:25 AM
आरएसएस ने अजित पवार की मौत को 'अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण' और 'दुखद' बताया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर कहा है कि यह 'अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण' और 'दुखद' है.

आरएसएस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी का आज अचानक विमान दुर्घटना में निधन होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है."

बयान में कहा गया, "उनका सार्वजनिक जीवन काफी लंबा एवं प्रभावी रहा है."

"राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उन्हें हृदयपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."

अजित पवार समेत पांच लोगों के बुधवार सुबह एक विमान हादसे में मौत हो गई है. यह घटना महाराष्ट्र के बारामती की है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट