ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 जनवरी। शहर के व्यस्त गांधी चौक रोड पर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले खतरनाक स्टंट का मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कार को जब्त कर चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनकी कार जब्त कर ली गई है, साथ ही लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में गांधी चौकपर कुछ युवक चलती कार से जानलेवा स्टंट करते नजर आए, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया। वायरल वीडियो में सफेद रंग की हुंडई आई-20 कार (क्रमांक सीजी 12 बीटी 1243) दिखाई दे रही है। कार में सवार युवक खिड़कियों पर बैठकर स्टंट करते नजर आ रहे थे, जबकि वाहन को बेहद लापरवाही और जोखिमपूर्ण ढंग से चलाया जा रहा था। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर तेजी से वायरल किया गया।
वीडियो में वंश सक्तेल, कुणाल साहू और शाहरूख इरानी सार्वजनिक सड़क पर स्टंट करते दिखे, जिससे न केवल उनकी जान खतरे में थी बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा भी दांव पर लग गई। कार चालक हर्ष वर्धन सिंह द्वारा वाहन को असावधानी से चलाने की पुष्टि भी सामने आई।
मामले को संज्ञान में लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध किया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 3(5) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 और 189 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। वाहन चालक हर्ष वर्धन सिंह के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।


