ताजा खबर

सोनी ने निगम अफसरों को चेताया -किसी भी वार्ड में जल संकट ना हो
28-Jan-2026 8:27 PM
 सोनी ने निगम अफसरों को चेताया -किसी भी वार्ड में जल संकट ना हो

रायपुर, 28 जनवरी। दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने आज जोन 4 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें विधायक निधि 2024-25, 2025-26, सर्वसुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, डीएमएफ मद, अधोसरंचना मद, वार्डाें में जल संकट, जल भराव, इत्यादि के दक्षिण विधानसभा अंतर्गत विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। 

विधायक सुनील सोनी ने वर्ष 2024-25 में जारी किये गये विधायक निधि के अपूर्ण कार्यों एवं एक वर्ष से अधिक से लंबित कार्यों को पूर्ण नहीं किये जाने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विकास कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को यथाषीघ्र गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि वार्डों की साफ-सफाई, जल आपूर्ति, लाईट, गार्डनों के रख-रखाव इत्यादि जैसी आवश्यकताओं पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ब्राम्हणपारा में पाईप लाईन का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलोनी, वार्डों और मोहल्लों में जल संकट की स्थिति निर्मित ना हो और अधिकारियों को पूर्वानुमान के आधार पर तैयारियॉ पूर्ण करने का निर्देश दिया । और कहा कि आगामी जल आपूर्ति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, जल भराव इत्यादि के लिए निगम का अमला अभी से तैयार रहे। 

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी, जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा, पार्षद अजय साहू, जोन आयुक्त 4 अरूण कुमार ध्रुव, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, अंकिता अग्रवाल, दिनेष देवांगन सहित सभी विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट