ताजा खबर

दीप्ति प्रमोद दुबे, महिला पार्षदों ने आयुक्त विश्वदीप को दिया अल्टीमेटम
28-Jan-2026 10:39 PM
दीप्ति प्रमोद दुबे, महिला पार्षदों ने आयुक्त विश्वदीप को दिया अल्टीमेटम

..वर्ना 15 दिन बाद होगा बड़ा प्रदर्शन 

रायपुर, 28 जनवरी। महापौर की कांग्रेस प्रत्याशी रही दीप्ति प्रमोद दुबे सहित महिला पार्षद रेणु जयंत साहू उप नेता जय श्री नायक, किरण वर्मा गायत्री चंद्राकर  ने आयुक्त विश्व दीप को ज्ञापन सोपा। इसमें ऑक्सीजोन सहित शहर के प्रमुख उद्यानों एवं सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों के भारी जमावड़े और मार्निंग इवनिंग वॉकर पर लगातार हो रहे हमले समेत अन्य समस्याओं पर 15 दिन में कार्रवाई की मांग की। न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।  श्रीमती दुबे ने कहा कि पिटबुल डॉग पर प्रतिबंध होने के बावजूद रायपुर शहर में अनेक लोग इसे किससे अनुमति लेकर पाले हैं ,,जिनके चलते कई डिलीवरी बॉय सहित सामान्य नागरिक डॉग बाइट के गंभीर शिकार हो चुके हैं,, निगम के नोटिस मात्र से क्या उन पर लगाम लगाया जा सकता है? नगर निगम से दीप्ति प्रमोद दुबे ने मांग की है कि जिन लोगों को पिटबुल ने काटा है उन्हें सरकार हर्जाना दे। तथा उनके मालिकों पर निगम एफ‌आईआर  दर्ज कराये। इसी तरह से ऑक्सीजोन ,गांधी उद्यान अनुपम गार्डन सहित शहर के प्रमुख उद्यानों में गाय सांड कुत्तों के आतंक से मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करने वालों पर लगातार हमले के चलते लोगों का उद्यानों में घूमने दुभर हो गया है अतः उक्त उद्यानों में गार्ड की उचित व्यवस्था तत्काल की जाए । दुबे ने कहा कि अभी से पेयजल की समस्या कई वार्डों में शुरू हो चुकी है ब्राह्मण पारा सदर बाजार रविशंकर शुक्ल वार्ड कचना सहित कई वार्डों में पेयजल की गंभीर संकट शुरू हो चुकी है जबकि अभी गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई है जल बोर्ड के गठन के बावजूद धरातल में समाधान नहीं दिखता, जिस पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कर उन स्थानों पर पानी दिया जाए। जबकि निगम द्वारा पर्याप्त पानी सप्लाई का ढिंढोरा पीटा जा रहा है ।वार्डों में मुक्कड़ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,, लगभग 144 करोड़ खर्च करने के बावजूद निगम क्षेत्र में ना मुक्कड़ कम हो रहे हैं ,ना सफाई व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो रहा है अधिकारी केवल घूम कर ठेकेदारों को 10-20000 फाइन कर खाना पूर्ति कर लेते हैं। यही हाल मच्छर उन्मूलन का है शाम को घर के टेरिस में बैठना मतलब मलेरिया को आमंत्रित करने जैसा हो चुका है । आयुक्त विश्वदीप ने सभी मांगो को गंभीरता से लेने की बात कही है


अन्य पोस्ट