ताजा खबर

खाली भरे सिलेंडर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, 13 जब्त
28-Jan-2026 9:17 PM
खाली भरे सिलेंडर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, 13 जब्त

रायपुर, 28 जनवरी। पुलिस ने दो गैस सिलेण्डर चोरों को गिरफ्तार कर 13 सिलेण्डर जप्त किए गए हैं। दोनों महासमुंद व रायपुर जिलों में भी कई स्थानो से गैस सिलेण्डर चोरी कर चुके थे ।

राजकुमार टंडन ने अपनी  दुकान से 4 सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। टंडन की बस स्टैण्ड गुल्लु में राजहंस च्वाईस सेंटर है, तथा ग्राम गुल्लु क्षेत्र में घरेलु गैस सिलेण्डर वितरण कार्य करता है। दुकान के सामने हमेशा 6-7 खाली व भरा हुआ सिलेण्डर रखा रहता था।  20 जनवरी को 11.00 बजे दिन में दुकान का दरवाजा को बंद व ताला लगाकर, दुकान के सामने 6 भरा हुआ, 7  खाली सिलेण्डर को हमेशा की तरह रखकर निजी काम से आरंग आ गया था। दिन में करीबन 1.30 बजे वापस  गया देखा तो दुकान के सामने रखा हुआ सिलेण्डर में से 04 भरा हुआ एचपी कम्पनी का सिलेण्डर नहीं था। दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा देखा, तो एक अज्ञात व्यक्ति 4 सेलेण्डर को उतारकर अपने एक अन्य साथी के साथ नीला रंग जैसा एक्टिवा में रखकर ले जाते दिखाई दिया । इस रिपोर्ट पर  आंरंग पुलिस ने पड़ताल शुरू की।

इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से किया गया जो एक्टीवा  व आरोपी का मुवमेंट राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र होना पता चलने पर  आरंग पुलिस ने  कन्हैयालाल राजपाल सिंधी निवासी राजेन्द्र नगर रायपुर के घर में दबिश दी ।जो अपने घर के पीछे से भागने का प्रयास करने लगा जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर ग्राम गुल्लू बस स्टेण्ड से 04  सिलेण्डर अपने साथी मुकेश कुकरेजा के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।  चोरी के सिलेण्डर को विकास कुमार गुप्ता निवासी गुढियारी रायपुर के गुप्ता बर्तन दुकान में बेचना बताया। कन्हैयालाल राजपाल सिंधी द्वारा अपने साथी मुकेश कुकरेजा के साथ मिलकर निम्न स्थानों से चोरी करना बताया।

1 दिसम्बर 2025 में पटेवा बाजार चौक महासमुंद के एक मकान से 02  इण्डेन कंपनी का घरेलु गैस सिलेण्डर
 04.01.2026 को गुढ़ियारी रायपुर के भारत माता चौक के एक मकान से 02 01  एचपी नरा हुआ व 01  इण्डेन का खाली सिलेण्डर।

03. 10 जनवरी को महासमुंद बसना कालोनी के एक मकान से 01  भरा हुआ एचपी सिलेण्डर

 13 जनवरी को अभनपुर नायकाबांधा के एक मकान से 02  इण्डेन 01 भरा हुआ 01 खाली।

05 25 जनवरी को महासमुंद सॉकरा भगतदेवरी के एक मकान से 01  भरा हुआ व 01  खाली भारत गैस सिलेण्डर

आरोपी विकास कुमार गुप्ता के बर्तन दुकान से कुल 11 खाली गैस सिलेण्डर जप्त किया गया है। आरोपी कन्हैयालाल राजपाल सिंधी के विरूद्ध रायपुर जिला के थाना पुरानी बस्ती, टिकरापारा, देवेन्द्र नगर में भी चोरी के मामला पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी

01 कन्हैयालाल राजपाल सिंधी पिता लालचंद उम्र 48 वर्ष साकिन पवन बिहार वार्ड 303 न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर जिला रायपुर

02 विकास कुमार गुप्ता पिता संजय गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 18 बाल गंगाधर तिलक नगर गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर


अन्य पोस्ट