ताजा खबर
स्कूल–कॉलेज के आसपास अनावश्यक खड़े होने एवं पान ठेलों पर भीड़ लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
28-Jan-2026 8:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 जनवरी। डीसीपी नॉर्थ जोन ने गुरुवार को असामाजिक तत्वों, बदमाश एवं छपरी प्रवृत्ति के युवकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया।
इस अभियान के अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेज परिसरों के आसपास अनावश्यक रूप से खड़े रहने वाले युवकों तथा सामने स्थित पान ठेलों पर अनावश्यक भीड़ लगाने एवं लगाकर रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई।
थाना उरला, खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी एवं खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत चलाया गया। अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, सार्वजनिक शांति बनाए रखना एवं असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करना रहा।
पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि आम नागरिकों विशेषकर छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


