ताजा खबर

बजट सत्र में क्या होगी कांग्रेस की रणनीति? बैठक के बाद नेताओं ने बताया
28-Jan-2026 9:10 AM
बजट सत्र में क्या होगी कांग्रेस की रणनीति? बैठक के बाद नेताओं ने बताया

संसद के आगामी बजट सत्र में कांग्रेस की क्या रणनीति होगी? इस मुद्दे को लेकर मंगलवार शाम को कांग्रेस की संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की अध्यक्षता में रणनीति समूह की बैठक हुई.

बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने आगामी रणनीति के बारे में बताया.

कांग्रेस सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने बताया, "बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे.”

उन्होंने कहा, “बजट सत्र और उन मुद्दों पर चर्चा हुई जिन्हें सत्र के दौरान उठाया जाना है. सबसे बड़ा मुद्दा मनरेगा है. पर्यावरण से जुड़े मुद्दे, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का मुद्दा और विदेश नीति से जुड़े मुद्दे भी उठाए जाएंगे."

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, "आज व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और इस सरकार ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है जिससे लगे कि वह इसे लेकर गंभीर है. बजट पर चर्चा होगी और सभी मुद्दे उठाए जाएंगे."

कांग्रेस नेता के सुरेश ने कहा, "कल (बुधवार) सुबह 10 बजे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है. इसमें मनरेगा और एसआईआर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद सदन में मनरेगा और एसआईआर पर चर्चा के लिए समय मांगने का फैसला किया जाएगा."

केंद्रीय बजट एक फ़रवरी को संसद में पेश किया जाएगा. मंगलवार को पारंपरिक रूप से हलवा सेरेमनी की गई, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद थीं.

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक़, बजट सत्र दो भागों में इसी महीने 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट