ताजा खबर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि अजित पवार के निधन से वह सदमे में हैं.
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने हादसे की जांच की मांग की है.
ममता बनर्जी ने कहा, "महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और उनके साथ यात्रा कर रहे लोगों की आज सुबह बारामती में हुए भीषण विमान हादसे में मौत हो गई... उनके परिवार, चाचा शरद पवार जी और उनके सभी दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
उन्होंने कहा, "इस घटना की उचित जांच की ज़रूरत है."
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मुताबिक़, अजित पवार की बुधवार सुबह एक विमान हादसे में मौत हो गई है. यह विमान बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
विमान में अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग सवार थे जिसमें दो क्रू मेंबर और अजित पवार के दो सहयोगी भी थे. डीजीसीए के मुताबिक़ हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है. (bbc.com/hindi)


