ताजा खबर

ट्रक बाइक को रौंदते किराना दुकान में घुसा, 2 मौतें
28-Jan-2026 11:43 AM
ट्रक बाइक को रौंदते किराना दुकान में घुसा, 2 मौतें

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जनवरी। राजनांदगांव जिले के  चिचोला क्षेत्र के लालबहादुर नगर में एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए एक किराना दुकान में घुस गया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। घटना 25 जनवरी की रात की है। चिचोला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी देर रात तक को लगभग 9 से 10 बजे के बीच खिलेश्वर यादव अपने दो दोस्त रमन यादव  और सौरभ देवांगन के साथ बाइक पर सवार होकर सौरभ देवांगन को उसके घर छोडऩे जा रहे थे, तभी पूनम राइस मिल के पास उनकी बाइक को विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर के कारण ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया और पास में स्थित एक किराना दुकान में जा घुसा।

इस हादसे में खिलेश्वर यादव और रमन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे साथी को गंभीर रूप से चोट पहुंची है। गंभीर हालत में उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

चौकी प्रभारी योगेश पटेल का कहना है कि घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
उधर गांव के दो युवकों की मौत से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।


अन्य पोस्ट