ताजा खबर

असम की ब्रह्मपुत्र नदी में 36 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, बच्चे समेत छह लोग लापता
28-Jan-2026 9:09 AM
असम की ब्रह्मपुत्र नदी में 36 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, बच्चे समेत छह लोग लापता

-दिलीप कुमार शर्मा

असम के बरपेटा ज़िले में मंगलवार को ब्रह्मपुत्र नदी में मोटर से चलने वाली एक नाव पलटने से बच्चों समेत छह लोग लापता हो गए हैं.

पुलिस की एक जानकारी के अनुसार, नाव में हादसे के समय 36 लोग सवार थे यह नाव यात्रियों को लेकर रहमपुर से बोरघुल जा रही थी.

इस नाव दुर्घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए बरपेटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशांत बिस्वा सरमा ने कहा, "राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के लोग पुलिस के साथ मिलकर तलाशी और बचाव अभियान चला रहे हैं. लापता यात्रियों में तीन से चार बच्चे भी शामिल हैं, जो एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे."

बरपेटा पुलिसकर्मियों ने हादसे के बाद मछुआरों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया है. हालांकि लापता लोगों की तलाश को लेकर अब तक किसी तरह की सफलता नहीं मिल पाई है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल की टीम को भी बचाव अभियान में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. ब्रह्मपुत्र के घाट पर जमा हुए स्थानीय लोगों का आरोप है कि अकसर यहां नाव में लाइफ़ जैकेट नहीं होती जिसको लेकर सरकार को नियमों में और कड़ाई से लागू करने की ज़रूरत है.

इससे पहले पिछले साल जून में नलबाड़ी जिले में ब्रह्मपुत्र नदी की एक सहायक नदी में 100 से ज़्यादा लोगों को ले जा रही एक नाव डूब गई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट