ताजा खबर

अब गोवा और आंध्र प्रदेश भी बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बैन लगाने का कर रहे विचार
28-Jan-2026 9:11 AM
अब गोवा और आंध्र प्रदेश भी बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बैन लगाने का कर रहे विचार

ऑस्ट्रेलिया की तरह ही गोवा सरकार भी 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बैन लगाने पर विचार कर रही है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, गोवा के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खांटे ने 26 जनवरी को कहा कि ‘राज्य सरकार फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के मॉडल का अध्ययन कर रही है.’

रोहन खांटे ने कहा कि गोवा में अधिकारी यह समझने के लिए ऑस्ट्रेलिया के क़ानून की जांच कर रहे हैं कि नाबालिगों की सोशल मीडिया तक पहुंच को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "अगर संभव हुआ तो 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर इसी तरह का प्रतिबंध लागू किया जाएगा. इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी."

उधर, भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश ने भी इसी तरह के बैन को लगाने की बात कही है. राज्य के मंत्री नारा लोकेश ने बताया है कि राज्य सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है. यह क़दम पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में लागू किए गए प्रतिबंध की तर्ज़ पर होगा.

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के दौरान ब्लूमबर्ग से बातचीत में आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने कहा, “एक तय उम्र से कम के बच्चे सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को पूरी तरह समझ नहीं पाते. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में एक मज़बूत क़ानूनी ढांचे की ज़रूरत है.”

ऑस्ट्रेलिया के बाद फ़्रांस में मंगलवार को नेशनल असेंबली में सोशल मीडिया बैन से जुड़ा विधेयक पास हो गया. इसके अलावा इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देश भी इसी तरह के क़ानून और नियम अपनाने पर विचार कर रहे हैं.

बीते दिसंबर में मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बैन के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसे क़ानून बनाने की संभावनाएं तलाशने की सलाह दी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट