ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जनवरी। लौह अयस्क लेकर जा रही एक मालगाड़ी कोरापुट के आउटर क्षेत्र में देर रात पटरी से उतर गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और बहाली का कार्य शुरू किया गया।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, केके रेललाइन पर कोरापुट आउटर के पास चलते समय मालगाड़ी के इंजन के बाद तीसरे हिस्से के पीछे जुड़े दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) की टीम कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची और डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य शुरू किया गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना स्थल आउटर क्षेत्र में होने के कारण रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। बहाली कार्य रात में ही प्रारंभ कर दिया गया था और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
रेलवे का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक तकनीकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।




