ताजा खबर

वर्क फ्रॉम होम के नाम से 24 लाख ठगे तीन गिरफ्तार
27-Jan-2026 5:24 PM
वर्क फ्रॉम होम के नाम से 24 लाख ठगे तीन गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी ।
ऑपरेशन साइबर शील्ड  3 अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने वर्क फ्रॉम होम आनलाइन जॉब के नाम से धोखाधड़ी की थी।
 इनके विरुद्ध देश के विभिन्न 14 थाना/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

 राखी पुलिस ने पारस कुमार धीवर ऑनलाइन वर्क-फ्रॉम-होम के माध्यम से मुनाफा कमाने के नाम पर 24 लाख रुपये की साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। राखी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बैंक खातों, मोबाइल नंबरों एवं टेलीग्राम से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों की पड़ताल की।

इस दौरान मुख्य आरोपियों की पहचान होने परअलग अलग टीम बनाकर महाराष्ट्र, राजस्थान भेजी गई थी । जहां रेड  कर 3  को गिरफ्तार कर  रायपुर लाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार आरोपी
1 उत्पल पंचारिया 21  मेघवाल बस्ती, पौटा सी रोड आकाश वाणी के पीछे जोधपुर राजस्थान

2 रोहित बबन कौलगे  31  हरिपुर, दत्त पार्क हरिपुर सांगली महाराष्ट्र

3 सुमित श्रीनिवास राठी 41 आनंदी अपार्टमेंट,चेतना पेट्रोल पंप, जवल, सांगली, महाराष्ट्र


अन्य पोस्ट