ताजा खबर

बैज ने कहा - पीसीसी कार्यकारिणी 31 मार्च तक
27-Jan-2026 5:26 PM
बैज ने कहा - पीसीसी कार्यकारिणी 31 मार्च तक

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी ।
दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सोमवार को संगठनात्मक मुद्दों पर बैठक से पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल रायपुर लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में बैज ने अपनी कार्यकारिणी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी न‌ई कार्यकारिणी 31 मार्च तक गठित कर ली।जाएगी। न‌ई टीम में 50 फीसदी न‌ए चेहरे लिए जाएंगे। इस बार काम करने वालों को कार्यकारिणी अवसर दिया जाएगा। साथ ही कहा काम नहीं करने वाले बाहर किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट