ताजा खबर
अवंति विहार शीतला तालाब के पास 4 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
27-Jan-2026 5:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी । गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहा युवक गिरफ्तार किया गया। इसके विरूद्ध पूर्व में मारपीट एवं अवैध शराब बिक्री के प्रकरण में दर्ज है।
बीती रात मुखबीर सूचना मिली कि अवंति विहार शीतला तालाब के पास एक संदिग्ध युवक गांजे के साथ मौजूद है और बेचने खरीदार तलाश कर रहा है। मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा । नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम विशाल उर्फ गंगा यादव 26 सुभाष नगर वृद्धा आश्रम के पास थाना तेलीबांधा बताया । आरोपी युवक उसकी तलाशी में एक सफेद प्लास्टिक का थैला में
गांजा 4.437 किलो ग्राम कीमती 70,000 रू जप्त कर धाराक्ष20 (B) NDPS act सदर का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


