ताजा खबर

बाइकें भिड़ीं, दो की मौत, दो जख्मी
27-Jan-2026 3:15 PM
बाइकें  भिड़ीं, दो की मौत, दो जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जनवरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना चौक के पास रविवार देर रात दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों का उपचार चल रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि कोंडागांव जिले के बनियागांव निवासी तीन युवक एक मोटरसाइकिल से दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वापसी के दौरान आसना चौक के पास सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में जागेश्वर (25 वर्ष) और श्रीराम (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक भी घायल हुआ है। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाज) ले जाया गया, जहां से एक घायल को रायपुर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन देर रात जगदलपुर पहुंचे। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। मामले की जांच की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट