ताजा खबर

बंगाल में दो गोदामों में लगी भीषण आग पर 24 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका पूरी तरह काबू
27-Jan-2026 11:32 AM
बंगाल में दो गोदामों में लगी भीषण आग पर 24 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका पूरी तरह काबू

कोलकाता, 27 जनवरी। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अगल-बगल स्थित दो गोदामों में लगी भीषण आग 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के बाहरी इलाके नजीराबाद में स्थित दो कारखानों में कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। घटनास्थल पर तैनात दमकलकर्मी सोमवार तड़के करीब तीन बजे लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और लगभग सात घंटे बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, हालांकि जले हुए कई हिस्सों में आग की कुछ चिंगारियां अब भी सुलग रही हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘सोमवार रात से कई जले हुए शव और कंकाल के अवशेष बरामद किए गए हैं। हालांकि, अब भी कुछ हिस्सों में आग सुलग रही है, जिससे मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।’’

अधिकारी ने बताया कि मृतक या लापता होने वाले सभी लोग पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों से हैं।

दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से बरामद शवों और कंकालों की पहचान के लिए परिवार के सदस्यों से डीएनए नमूने लिए जाएंगे।

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है और नुकसान का आकलन नहीं किया गया है।

सोमवार शाम करीब पांच बजे चलाए गए बचाव अभियान के दौरान गोदामों से तीन बुरी तरह से जले हुए शव बरामद किए गए, जबकि बाद में पांच और शव मिले, जिससे मृतकों की संख्या आठ हो गई।

बारुईपुर के पुलिस अधीक्षक शुभेंदु कुमार ने इससे पहले कहा था कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी, क्योंकि शव बुरी तरह जल चुके हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि शुरू में छह लोगों के लापता होने की खबर थी, लेकिन जिन लोगों के फंसे होने की आशंका है उनके परिवारों ने कहा कि यह संख्या 10 से अधिक हो सकती है।

पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने सोमवार शाम को कहा था कि बचाव अभियान जारी है और टीम विभिन्न मंजिलों पर लगी आग को बुझाने में लगी हुई हैं जहां अब भी आग सुलग रही है। (भाषा)


अन्य पोस्ट