ताजा खबर

भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुआ फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट, पीएम मोदी ने बताया, 'मदर ऑफ़ ऑल डील्स'
27-Jan-2026 11:27 AM
भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुआ फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट, पीएम मोदी ने बताया, 'मदर ऑफ़ ऑल डील्स'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को यूरोपीय संघ के साथ फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट होने की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने बताया है कि इससे किन लोगों को फ़ायदा मिलेगा.

पीएम मोदी ने मंगलवार को इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) 2026 के चौथे संस्करण का वर्चुअल उद्घाटन किया.

इस दौरान पीएम ने कहा, "कल ही भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक बहुत बड़ा एग्रीमेंट हुआ है. दुनिया में लोग इसकी चर्चा 'मदर ऑफ़ ऑल डील्स' के रूप में कर रहे हैं."

"यह समझौता भारत के 140 करोड़ लोगों और यूरोपीय देशों के करोड़ों लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है. यह दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल का एक शानदार उदाहरण है."

उन्होंने कहा, "यह समझौता ग्लोबल जीडीपी के क़रीब 25 प्रतिशत और ग्लोबल ट्रेड के लगभग एक-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. यह समझौता ट्रेड के साथ-साथ डेमोक्रेसी और रूल ऑफ लॉ के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को भी सशक्त करता है."

प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि ईयू के साथ हुआ यह फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट ब्रिटेन और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) समझौतों को भी कॉम्प्लिमेंट करेगा.

उन्होंने समझौता पूरा होने को लेकर भारत के नौजवानों और सभी देशवासियों को बधाई दी है.

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, लेदर एंड शूज़ सेक्टर्स से जुड़े साथियों को भी बधाई देता हूं."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट