ताजा खबर

हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित तोमर से पुरानी बस्ती पुलिस कर रही इनट्रोगेशन
25-Jan-2026 4:49 PM
हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित तोमर से पुरानी बस्ती पुलिस कर रही इनट्रोगेशन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी ।
हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर  से पुरानी बस्ती थाने  में पूछताछ हो रही।रोहित सिंह तोमर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। सूको के आदेश के बाद ही आरोपी थाने पहुंचा है । वह अपने भाई वीरेंद्र तोमर के साथ 7 माह तक फरारी काट रहा था।उसके और भाई वीरेंद्र तोमर के खिलाफ पिछले साल तेलीबांधा,पुरानी बस्ती सहित विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हुए थे। रोहित के बड़े भाई रूबी उर्फ वीरेंद्र सिंह की  एक माह पहले ग्वालियर से गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रायपुर लाकर जुलूस निकाला था।


अन्य पोस्ट