ताजा खबर

मध्याह्न भोजन के बाद तबीयत बिगड़ी, पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 20 बच्चे बीमार, 12 अस्पताल में भर्ती
24-Jan-2026 1:19 PM
मध्याह्न भोजन के बाद तबीयत बिगड़ी, पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 20 बच्चे बीमार, 12 अस्पताल में भर्ती

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 24 जनवरी। पामगढ़ विकासखंड के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार दोपहर मध्याह्न भोजन के बाद छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ने का मामला सामने आया। भोजन करने वाले 127 छात्रों में से करीब 20 बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई। इनमें से 12 बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, स्कूल में रोज की तरह मध्याह्न भोजन वितरित किया गया था। भोजन में दाल, चावल, सब्जी और अचार शामिल था। भोजन करने के कुछ समय बाद कुछ बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और गैस जैसी समस्याएं होने लगीं। धीरे-धीरे बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने पर स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सूचना दी।

सूचना मिलते ही डॉ. हेमंत लहरे सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची। गंभीर लक्षण वाले 12 बच्चों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर है।

स्कूल में कुल 237 छात्र-छात्राएं नियमित रूप से मध्याह्न भोजन करते हैं, लेकिन गुरुवार को 127 बच्चों ने ही भोजन किया था। इनमें से सभी बीमार नहीं पड़े। केवल 20 बच्चों में ही लक्षण सामने आए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि भोजन के किसी एक हिस्से से समस्या हुई होगी।

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि निर्धारित मेन्यू से अलग दाल में पत्ता गोभी मिलाई गई थी। इसके अलावा अचार को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि अचार में फफूंद या खराब हिस्सा हो सकता है, जिसे कुछ बच्चों ने खा लिया। हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

घटना की जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी अस्पताल पहुंचे और बच्चों की स्थिति देखी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को भेज दी गई है। वहीं फूड इंस्पेक्टर की टीम ने स्कूल पहुंचकर भोजन के नमूने, विशेषकर अचार, जांच के लिए सुरक्षित कर लिए हैं।


अन्य पोस्ट