ताजा खबर

ओडिशा: पादरी पर हमले का क्या मामला है, जिसमें नौ अभियुक्त हिरासत में लिए गए
23-Jan-2026 9:10 AM
ओडिशा: पादरी पर हमले का क्या मामला है, जिसमें नौ अभियुक्त हिरासत में लिए गए

-सुब्रत कुमार पति

ओडिशा के ढेंकानाल ज़िले के परजंग में एक पादरी पर हमले के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है.

पादरी बिपिन बिहारी नायक पर 4 जनवरी को परजंग पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले एक गांव में हमला किया गया था. उनकी पत्नी वंदना नायक की शिकायत के बाद परजंग पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है.

ढेंकानाल के एसपी अभिनव सोनकर ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, "घटना के गवाहों से बात की जा रही है. नौ अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कल (बुधवार को) चार लोगों को पकड़ा गया था. आज और पांच लोगों को पकड़ा गया है. जांच जारी है."

उन्होंने कहा कि इस मामले में और अभियुक्तों को भी पकड़ा जा सकता है.

एफ़आईआर के मुताबिक़ पादरी बिपिन नायक को कुछ लोगों ने घेरकर उनके साथ मारपीट की थी. एसपी ने कहा अभियुक्त किसी संगठन के हैं या नहीं, इसकी जांच जारी है.

सोशल मीडिया पर पीड़ित को गोबर खिलाने और एक मंदिर में ले जा कर धार्मिक नारा लगवाने के दावों पर एसपी ने कहा कि एफ़आईआर या जांच में अब तक ऐसा कुछ होने की जानकारी नहीं है. फिर भी पुलिस इस एंगल से भी जांच करेगी.

एसपी ने कहा की अभियुक्तों ने पादरी बिपिन बिहारी नायक पर गैरक़ानूनी रूप से लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इसकी भी जांच करेगी.

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ़्रेंस ऑफ़ इंडिया (सीबीसीआई) ने इस घटना की निंदा की है. सीबीसीआई ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट