ताजा खबर

मेडिकल पीजी कोटे की संशोधित अधिसूचना जारी
22-Jan-2026 10:31 PM
मेडिकल पीजी कोटे की संशोधित अधिसूचना जारी

50% आल इंडिया और 50% राज्य के छात्रों को मिली

रायपुर, 22 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज देर शाम  हाई कोर्ट बिलासपुर के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में शासकीय मेडिकल कॉलेजों की राज्य कोटे की ५०% पीजी सीट के संबंध में राजपत्र का संशोधन प्रकाशित किया है। इसमें 50% ऑल इंडिया कोट की सीट छोड़ने के बाद शेष 50 प्रतिशत नीट पी जी की मेरिट के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के मेडिकल कॉलेज से पास किए हुए छात्रों और सुदूर आदिवासी अंचलों में सेवा दे रहे अस्सिटेंट सर्जन के लिए मेरिट आधार पर  दी गई है।

इसमें राज्य के प्राइवेट मेडिकल कॉलजों की 50% सीटें छत्तीसगढ़ के बाहर के छात्रों के लिए खुली रखी गई हैं और एम्स रायपुर के छात्रों को भी छत्तीसगढ़ राज्य के कोटे की सीटों से प्रवेश की पात्रता दी गई है! इस अधिसूचना को लेकर मेडिकल छात्रों ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि 
कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता,जरा जम के पत्थर उछालना चाहिए!!


अन्य पोस्ट