ताजा खबर

डीएड अभ्यर्थी नवा रायपुर में शिक्षा मंत्री के बंगले के सामने धरने पर
23-Jan-2026 8:49 AM
डीएड अभ्यर्थी नवा रायपुर में शिक्षा मंत्री के बंगले के सामने धरने पर

रायपुर, 23 जनवरी। तूता में प्रदर्शन रत डीएड अभ्यर्थियों ने नवा रायपुर स्थित शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले के सामने घेराव कर धरने पर बैठ गए हैं। ये 2300 अभ्यर्थी बीते एक माह पहले 23 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं। सभी सुबह सुबह वहां पहुंच कर बंगले के गेट के सामने बैठ गए हैं। अब तक उनसे न मंत्री ने अधिकारियों ने संपर्क नहीं किया है। ये लोग कैबिनेट के फैसले का विरोध कर रहे हैं। कैबिनेट ने शिक्षक भर्ती 23 की प्रतीक्षा सूची को खत्म अपास्त कर दिया है। और 5000 न‌ए पदों पर भर्ती का फैसला किया है। बंगला स्टाफ ने मंत्री के प्रवास पर होने की जानकारी दी है।


अन्य पोस्ट