ताजा खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के बीच फ़ोन पर बातचीत हुई है. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.
राष्ट्रपति लूला ने इस बातचीत की जानकारी देते हुए कहा, "मैंने आज (गुरुवार) फ़ोन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. हमने 19 से 21 फ़रवरी के बीच नई दिल्ली में होने वाली मेरी राजकीय यात्रा और द्विपक्षीय एजेंडे पर चर्चा की."
उन्होंने कहा, "मेरी यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले ब्राज़ील-भारत बिज़नेस फ़ोरम के महत्व पर हमने चर्चा की. इस यात्रा के दौरान नई दिल्ली में शीर्ष आधिकारिक कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा."
राष्ट्रपति लूला ने कहा, "हमने वैश्विक स्थिति पर भी विचार साझा किए और ग़ज़ा और दुनिया में शांति की रक्षा, बहुपक्षवाद और लोकतंत्र के पक्ष में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई."
पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस बातचीत की जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "हमने भारत-ब्राज़ील रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की, जो आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए तैयार है. ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा क़रीबी सहयोग अहम है."
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति लूला की भारत यात्रा पर कहा कि वह उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
भारत और ब्राज़ील दोनों ही देश ब्रिक्स के सदस्य हैं और इस साल इसकी अध्यक्षता भारत कर रहा है. (bbc.com/hindi)


