ताजा खबर

संजीव शुक्ला रायपुर के पुलिस कमिश्नर
22-Jan-2026 10:09 PM
संजीव शुक्ला रायपुर के पुलिस कमिश्नर

 15 आईपीएस अफसरों के तबादले  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जनवरी।  भारतीय पुलिस सेवा के 15 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इस कड़ी में संजीव शुक्ला को रायपुर के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुक्रवार से लागू हो रही है। बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला को रायपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। डीआईजी स्तर के अफसर अमित तुकाराम कांबले एडिशनल पुलिस कमिश्नर, उमेश गुप्ता,मंयक गुर्जर और संदीप पटेल उपायुक्त नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा विकास कुमार और राजनाला को भी उपायुक्त के पद पर अलग-अलग प्रभार दिया गया है।

श्वेता सिंन्हा को पुलिस जिला रायपुर ग्रामीण के एसपी की कमान सौंपी गई है। इससे परे दुर्ग आई जी रामगोपाल गर्ग को बिलासपुर, अभिषेक शांडिल्य को दुर्ग, और बालाजी राव को राजनांदगांव रेंज का आईजी बनाया गया है।

रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह को मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर का एसएसपी और शशि मोहन सिंह को रायगढ़ का एसपी बनाया गया है।


अन्य पोस्ट