ताजा खबर

झारखंड में मुठभेड़, पुलिस के मुताबिक़ अनल दत्त समेत 15 नक्सली मारे गए
23-Jan-2026 9:08 AM
झारखंड में मुठभेड़, पुलिस के मुताबिक़ अनल दत्त समेत 15 नक्सली मारे गए

-मोहम्मद सरताज आलम

झारखंड पुलिस ने कहा है कि सारंडा जंगल में स्थित कुम्बाडीह गांव के पास गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में अनल दत्त समेत 15 नक्सली मारे गए हैं.

पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा है कि अनल दत्त पर एक करोड़ रुपये का इनाम था.

अमित रेणु ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, "नक्सलियों के ख़िलाफ़ चलाए गए इस ऑपरेशन में ‘अनल’ दस्ते के कमांडर अनल दत्त के मारे जाने की पुष्टि हुई है."

उन्होंने कहा कि नक्सलियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुक्रवार तक जारी रहने की उम्मीद है.

पुलिस के अनुसार अनल दत्त को अनल दा, तूफ़ान, पतिराम मांझी, पतिराम मरांडी और रमेश जैसे कई नामों से जाना जाता था.

झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मरने वालों में से अब तक 11 की पहचान कर ली गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "आज पश्चिमी सिंहभूम में सीआरपीएफ़ और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक करोड़ रुपये के कुख्यात इनामी नक्सली, सेंट्रल कमेटी के सदस्य अनल उर्फ़ पतिराम मांझी और 15 अन्य नक्सलियों के मारे जाने से नक्सलमुक्त अभियान को बड़ी सफलता मिली है."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट