ताजा खबर
हाल ही में हुए महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव संपन्न हुए नगर निगम चुनावों और सबसे प्रतिष्ठित बृह्नमुंबई महानगर निगम (बीएमसी) में अप्रत्याशित रूप से ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा.
बीएमसी में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस को एक, शरद पवार की एनसीपी को एक और अजित पवार गुट के एनसीपी को तीन सीटें मिलीं थीं.
जबकि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 8 सीटें मिलीं. ऐसे में कुछ लोगों ने कहा कि ये तुक्के में सीटें मिली हैं.
इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वो तमाम मतदाताओं की तौहीन कर रहे हैं, जो तकलीफ़ उठाकर वोट डालते हैं. ऐसा कहना अहंकार है."
अधिक सीटें आने के पीछे उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत को श्रेय दिया.
उन्होंने कहा, “हमारी टीम बहुत मेहनत कर रही है और मैं खुद वहां जाता रहता हूं. एक कलेक्टिव मेहनत हमारी रही है. हम अवाम के बीच बने रहे. हमारी पार्टी का जो प्रोग्राम है और संसद-विधानसभा या फिर जनता के बीच हम लगातार एक बात करते रहे हैं. उसका असर है.”
उन्होंने कहा कि 'इस महीने हुए नगर निगम चुनावों में हमने 125 सीटें जीतीं, जबकि एक महीना पहले नगरपालिका के चुनावों में 85 सीटें जीतीं थीं.' (bbc.com/hindi)


