ताजा खबर
डाक्टर का फोन चुरा यूपीआई से 2.44 लाख निकालने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
20-Jan-2026 6:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पहले 1 दर्जन मामलों में जेल जा चुका था
रायपुर, 20 जनवरी। सप्ताह भर पहले यू.पी.आई. के माध्यम से ऑनलाईन लाखों रूपये चोरी करने वाले शातिर आयुष डागा को गिरफ्तार कर लिया गया है।आयुष डागा पूर्व में भी चोरी के लगभग 1 दर्जन मामले में रायपुर सहित अन्य राज्यों से जेल जा चुका था।
आजाद चौक निवासी महिला डाक्टर सुश्री ग्वलारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह 13 जनवरी को प्रातः ट्रेन से रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरकर अपने घर जाने आटो से घर पहुंची थी। आटो में उसने देखा पिट्ठू बैग के साईड पाकेट में देखी तो उसका मोबाईल फोन नहीं था। डा ग्वालरे ने द्वारा अपने गुम हुये मोबाईल नंबर को बंद कराकर पुनः उसी नंबर का सिम प्राप्त कर चालू कराने पर उसके मोबाईल फोन में उसके बैंक खाता से 5,000/- रूपये आहरण होने का मैसेज आया। इस पर उन्होंने अपने खाते का स्टेटमेंट निकालकर देखी तो उसके बैंक खाते से कोई अज्ञात आरोपी यू पी आई के माध्यम से अलग-अलग किश्तों में 13 से 16 जनवरी के मध्य कुल 2,26,562 रूपया निकाल लिया था। अज्ञात आरोपी कुल 2,44,562 रूपये चोरी कर लिया। इस पर आजाद चौक पुलिस धारा 303(2) दर्ज कर जांच शुरू की।
इस दौरान प्रार्थिया के बताए अनुसार उसके आने वाले मार्गो में लगे सी.सी.टी.कैमरों के फुटेज देखने के साथ आटो के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया गया। यू.पी.आई. विथड्रावल के हवाले से आरोपी की पहचान हीरापुर कबीर नगर निवासी आयुष डागा के रूप में कर पकड़ा । पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी और रकम निकालना बताया। आयुष डागा को गिरफ्तार कर उससे *चोरी के 70,000/- रूपए मोबाईल फोन, बाइक जप्त की गई।
आयुष डागा पूर्व में चोरी के लगभग 01 दर्जन प्रकरणों में रायपुर के थाना कबीर नगर, पुरानी बस्ती, कोतवाली सहित मध्य-प्रदेश के ग्वालियर, महाराष्ट्र के गोंदिया एवं उडीसा से जेल जा चुका था। उसके साथी की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी - आयुष डागा पिता अनिल डागा उम्र 26 साल निवासी शुभ लाभ पेपर मिल हीरापुर कबीर नगर ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


