ताजा खबर

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय का उम्दा प्रदर्शन, एनआईसी मंत्रालय टूर्नामेंट से बाहर
20-Jan-2026 8:11 PM
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय का उम्दा प्रदर्शन, एनआईसी मंत्रालय टूर्नामेंट से बाहर

एनपीएल: शारीरिक-मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका — देव

रायपुर  20 जनवरी। नवा रायपुर में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग (NPL) में मंगलवार को कुल चार रोमांचक मैच खेले गए। 

पहला मुकाबला: 
पहला मैच पशु चिकित्सा विभाग एवं जीएसटी विभाग के मध्य खेला गया। पशु चिकित्सा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए। टीम की ओर से अनुराग ने 22 रन एवं जयदीप ने 14 रनों की उपयोगी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएसटी विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए जीएसटी विभाग के पूरन को मात्र 12 रनों में 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मुकाबला: 
दूसरा मुकाबला कोष लेखा विभाग एवं आयुष्मान भारत विभाग के बीच खेला गया। कोष लेखा विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए।
टीम के ओपनर बल्लेबाज प्रमोद वर्मा एवं उत्कर्ष ने महत्वपूर्ण 62 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष्मान भारत की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाकर सिमट गई।
घातक गेंदबाजी करते हुए दुर्गेश ने 4 विकेट एवं उत्कर्ष ने 2 विकेट चटकाए। कोष लेखा विभाग के प्रमोद वर्मा को 54 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरा मुकाबला: 
तीसरा मुकाबला कृषि विभाग एवं खाद्य औषधि विभाग के मध्य खेला गया। कृषि विभाग के संचालक आई.एस. राहुल देव ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। 
कृषि विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खाद्य औषधि विभाग की टीम 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 46 रन ही बना सकी। कृषि विभाग ने घातक गेंदबाजी एवं शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर आसान जीत दर्ज की।
कृषि विभाग के नरेंद्र यादव ने 14 रनों की उपयोगी पारी खेलने के साथ 2 विकेट भी झटके और मैन ऑफ द मैच रहे।

चौथा मुकाबला: 
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय एवं एनआईसी मंत्रालय (NIC) के बीच खेला गया। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए, जिसमें जय का महत्वपूर्ण 22 रनों का योगदान रहा।
जवाब में एनआईसी मंत्रालय की टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 43 रन बनाकर सिमट गई। घातक गेंदबाजी एवं सटीक क्षेत्ररक्षण के चलते सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने आसान जीत दर्ज की।
टीम की ओर से जय ने 25 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ 3 विकेट भी झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को खेले गए मुकाबले में सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने एनपीएल के दो बार के विजेता पुलिस मुख्यालय को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में एनआईसी मंत्रालय टूर्नामेंट से बाहर हो गया।


अन्य पोस्ट