ताजा खबर
गुम हुए कुल 200 मोबाईल फोन स्वामियों के सुपुर्द
20-Jan-2026 8:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ये फोन कई राज्यों से बरामद
रायपुर, 20 जनवरी। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थानों की संयुक्त टीम ने गुम हुए 200 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग - अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया । इनकी कीमत लगभग 40 लाख रूपए है। एसएसपी लाल उमेद सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ये फोन को उनके स्वामियों को वितरित किया गया।
रायपुर पुलिस ने उ.प्र., राजस्थान, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, दिल्ली बिहार से बरामद किया।
इससे पहले वर्ष 25 में 01 करोड़ 50 लाख रूपए कीमत के कुल 750 गुम हुए मोबाईल फोन उनके संचालक स्वामियों को वापस किया था।
रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है। पुलिस ने यह भी अपील करती है, यदि किसी व्यक्ति को कोई भी मोबाईल फोन लावारिस अथवा अन्य हालत में प्राप्त होती है, तो ऐसे मोबाईल फ़ोन को तत्काल कार्यालय साईबर सेल सिविल लाईन रायपुर में जमा करें। मोबाईल फोन जमा करने वाले व्यक्ति को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।*
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


